Digital Griot

हम सबको दमोह को स्वच्छता के नक्शे पर ऊपर की श्रेणी में लेकर आना है – कलेक्टर श्री कोचर,संत निरंकारी समाज के 100 से भी अधिक वालेंटियर्स ने,सफाई-अभियान में भाग लिया

राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

दमोह  – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की मंशानुरूप सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से चलने वाले साप्ताहिक स्वच्छता अभियान 35 वें सप्ताह के अंतर्गत बेलाताल में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में सामाजिक संगठन/विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई। इस दौरान अपने आसपास स्वछता रखने की शपथ भी दिलाई गई। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा बहुत खुशी है कि लगातार समाज के सहयोग से अभियान 35 हफ्तों से चल रहा है। इसमें लगातार हर बार ऐसा होता है कि कोई ना कोई सामाजिक संस्था सहभागिता करती है, आज संत निरंकारी समाज के 100 से भी अधिक वालेंटियर्स, जिसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष, युवा, बुजुर्ग सब शामिल है, आज इन्होंने बेलाताल की पूरी सफाई की है। आज इनके गुरुजी का जन्मदिवस है, उसके उपलक्ष्य में इन्होंने यह पूरा काम हाथ में लिया है। उन्होंने कहा निरंकारी समाज के प्रतिनिधि यहाँ आए हैं और जो वालंटियर्स है उन सबका बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं, कि उन्होंने तालाब के घाट और बाकी परिसर की सफाई में आज बहुत बड़ा योगदान दिया है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा स्वच्छता का यह अभियान लगातार चलता रहेगा। नगरपालिका की टीम, लगातार आने वाले सफाई अभियान के साथ सभी ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया हैं। मैं उन सब के प्रति नमन करता हूँ, उनको साधुवाद देता हूँ। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत सर्वेक्षण भी प्रारंभ हो गया है, अब हमारी कठिन परीक्षा है, हमें दमोह को स्वच्छता के नक्शे पर ऊपर की श्रेणियों में लेकर आना है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा पूरा समाज इसमें जुटे

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post