आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद – सोशल मीडिया पर अश्लीलता रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया बिल लाने तथा यूजर्स को रेगुलेट करने के प्रावधान के विचार का पार्श्व ज्योति मंच एवं बुद्धिजीवी वर्ग के समाजसेवियों में स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है।
मंच के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र जैन भारती ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सामाजिक जीवन को व्यवस्थित करने हेतु ऋषि मुनियों ने लोगों का मार्गदर्शन देकर सादगी, मितव्ययिता तथा त्याग प्रधान नैतिक मूल्यों की प्रतिस्थापन पर जोर दिया है। जिसमें अश्लीलता को कोई स्थान नहीं है । आज भौड़े एवं अश्लील नृत्य अंग प्रदर्शन सनातन संस्कृति को कुत्सित करने का कार्य कर रहे हैं। सोशल मीडिया में द्विअर्थी संवादों के माध्यम से तथाकथित मनोरंजन किया जाता है जिससे बच्चों पर गलत तथा प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है डिजिटल इंडिया बिल पास होने से हमारी मूल संस्कृति और विचारों का संरक्षण हो सकेगा। बसंत पंचोलिया, सम्मी जैन, विशाल जैन सोनू शुभम जैन, सन्नू जैन, आशीष जैन ने इसे जनहित में उपयोगी कदम बताया है।समाजसेवी सुरेश पंडित, राजेंद्र व्यास, प्रभात पंडित, सलित जैन, अनिल अजमेर ,राजेंद्र मंत्री, देवेंद्र पहाड़िया ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की नीति को उपयोगी कदम बताकर हर्ष व्यक्त किया है।