श्योपुर राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सोपा 25 सूत्रीय मांग पत्र।*
===================
स्टेडियम के बाहर तीन सैकड़ा कर्मचारियों ने *
लोकेशन श्योपुर
ब्यूरो चीफ नौशाद अहमद कुरेशी श्योपुर
मोबाईल न. 9977365001
*देश हित में करेंगे करेगें काम*
*काम का लेंगे पूरा दाम*।
*आदि नारों से मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला श्योपुर की संगठित कर्मचारी शक्ति ने प्रदेश नेतृत्व के द्वारा कर्मचारीयों की न्यायोचित मांगों के निराकरण हेतु आंदोलन करने के आह्वान पर प्रथम चरण के जिला आंदोलन में तीन सैकड़ा ( 300) कर्मचारीयों की उपस्थिति में स्टेडियम के बाहर इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन किया जिसमे कर्मचारीयो ने अपनी समस्याओं को रखा तथा संगठन के पदाधिकारी ने संबोधित किया ।*
*इसके बाद कर्मचारी अनुशासित तरीके से रैली निकालते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए जिला कलेक्टर पहुंचे जहां पर माननीय मुख्यमंत्री के नाम 25 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी को सोपा ।*
*माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम सोपे गये 25 सूत्रीय ज्ञापन में कर्मचारी समस्याओं के समाधान की मांग की जिमने ।*
*👉 वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन लागू हो ।*
*👉 केंद्र के समान महंगाई भत्ता।* *
*👉7 वर्षों से रुकी ही पदोन्नतियों को प्रारंभ किया जाए ।*
*👉 केंद्र के समान ग्रह भाड़ा सातवें वेतन मान के अनुसार दिया जाए ।*
*👉नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति शब्द को विलोपित करके मूल विभाग में संविलियन किया जाए ।*
*👉पूर्ववर्ती सरकार में NOC मिलने के बाद ट्रांसफर किया गया परंतु प्रशासन ने उलझाने के लिए जानबूझकर प्रतिनियुक्ति शब्द जोड़ दिया जिसको विलोपित करके ट्रांसफर माना जाए ।*
*👉नवीन केडर के कर्मचारीयों को 100%वेतन के आदेश ।*
*👉वन विभाग ,स्वास्थ्य विभाग,पंचायत, राजस्व लिपिक कर्मचारी इत्यादि की मांगों के समर्थन में आज 25 सूत्रीय मांग पत्र कर्मचारियों ने सोपा ।*
*जिला अध्यक्ष मनोज पाराशर* *जिला सचिव रवींद्र तोमर जिला कोषाध्यक्ष दिनेश गौतम ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर तथा तहसील ब्लॉक एवं जिले के अन्य पदाधिकारीयो ने संबोधित किया।*