दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो चीफ अमित जोशी
निवाड़ी-पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में यात्रियों की सुरक्षा हेतु यात्री बसों की चेकिंग की गईयातायात पुलिस निवाड़ी द्वारा लगभग आधा सैकड़ा बसों की चेकिंग, तीस हज़ार रुपए का वसूला जुर्मानापुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लगातार प्रयास जारी है। इसके पालन में आज दिनांक24.02.2025 को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही यात्री बसों पर यातायात प्रभारी नीरज शर्मा व यातायात स्टाफ ने निवाड़ी तिगेला पर चेकिंग अभियान चलाया लगभग 4/5 घंटे चले चेकिंग अभियान मे आधा सैकड़ा बसों को चेक किया गया, यातायात नियमों का उल्लंघन करने बाली बसों पर चलानी कार्यवाही की गयी करीब 30 हज़ार समन शुल्क वसूला गया।
बसों को चेकिंग करने पर किसी की फिटनेस नहीं तो किसी के पास fire extinguisher नहीं , ओवरलोड सवारी बस पर भी हुई चलानी कार्यवाही कर लगभग 50 असो को चेक कर तीस हज़ार रुपए का वसूला जुर्माना।
यात्री बसों की चेकिंग में प्रमुख रूप से बसों के दस्तावेज ,बस का फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस, बस की फायर सेफ्टी उपकरण सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई साथ में ड्राइवर, कंडक्टर की गणवेश न होने पर भी कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी ने बस संचालकों से यातायात के नियमो के बारे में निर्देश दिए कि- बसों मे क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठायेक, ओवरलोडिंग ना करे निर्धारित स्टॉप पर ही रोके बीच में रोकने पर कार्रवाई की जाएगी।
चेकिंग अभियान में यातायात प्रभारी नीरज शर्मा , उ.नि धूराम अहिरवार ,प्र.आ राजेंद्र चंद्रभान,रविंद्र , अन्य यातायात स्टाफ की भूमिका रही।