Digital Griot

संत गाडगे महाराज जी की 149 वीं जयंती पर निकला चल समारोह

शैलेन्द्र चौहान दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान

बाड़ी –संत समागम गाडगे रजक समाज समिति बाड़ी द्वारा स्वच्छता के जनक , सामाजिक क्रांति के अग्रदूत संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 149 वीं जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई।बाड़ी नगर में पिछले आठ सालों से बड़े स्तर पर संत गाडगे महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है ।
समिति संयोजक यशवंत सिंह मालवीय (शिक्षक) एवं अध्यक्ष विष्णु मालवीय और पूरी टीम के अथक परिश्रम से यह भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत समागम गाडगे रजक समाज समिति बरेली के ब्लाक अध्यक्ष एवं बरिष्ट समाज सेवी सी एल मालवीय द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्यातिथि विश्व रजक महासंघ मध्यप्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती भावना मालवीय जी सनावद जिला खरगोन एवं विश्व रजक महासंघ मध्यप्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश नाहार जी भोपाल , अन्य प्रांतों से आये विशेष सम्माननीय अतिथि राजू पवार जी पंजाब, विजय सिसोदिया जी पंजाब ,लल्लन आनंदकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गाडगे संस्थान बोकारो सिटी झारखंड, महासचिव अवधेश कुमार जी, रतन कुमार जी कोषाध्यक्ष तीनों झारखंड से,
सनावद जिला खरगोन से डॉक्टर महेश चौहान जी, भोपाल से बाल हनुमान मंदिर के मंहत परमानंद जी महाराज , नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष कैलाश बाथरे जी , नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष बहन रजनी बाथरे जी, एडवोकेट राजेश रजक जी , जबलपुर से प्रेमनारायण बाथरे जी , करेली से गोतम रजक जी , बनखेड़ी ने रघुवीर मालवीय जी , उदयपुरा से श्री रामचरित मानस मंडल टीम के वरिष्ठ तुलसीराम रजक पटवारी सहाब, इमझिरी पंचायत सरपंच ओमप्रकाश भारके जी , केकड़ा ग्राम पंचायत सरपंच बाबूलाल रजक जी , राजेश भारके जी , बरेली से संत गाडगे महाराज धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष अशोक मालवीय जी, संयोजक शंकर सिंह मालवीय , नव निर्मित संत गाडगे महाराज ,मां नर्मदा सेवा समिति बरहा कला अध्यक्ष फूलचंद मालवीय जी , गैरतगंज से विश्व रजक महासंघ युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दीपचंद मालवीय जी, बरिष्ट समाज सेवी माखन लाल वर्मा जी , सीहोर जिला अध्यक्ष रघुवीर मालवीय जी (जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मेनेजर) बुधनी , डाक्टर आर एस वर्मा जी, मंडीदीप समिति अध्यक्ष लक्ष्मण मालवीय जी, प्रकाश मालवीय जी, औबेदुल्लागंज से पवन मालवीय जी , खरगोन से गोकुल प्रसाद मालवीय जी , ऊटिया समिति प्रमुख दोलत राम मालवीय जी , ठीकरी से द्वारका प्रसाद मालवीय जी मंचाशीन हुए। मंचाशीन अतिथियों द्वारा संत गाडगे महाराज जी की फोटो के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया एवं पुष्पमाला पहनाई गई,इसके बाद एक विशाल जनसमूह के साथ रथ , बैंड बाजे , घोड़े ,डीजे के साथ मन मोहक श्री राधा कृष्ण एवं सखी के स्वरूप में मन मोहक नृत्य करते हुए ,मधुर संगीत एवं राधा कृष्ण के कर्ण प्रिय भजनों पर सभी नाचते हुए चल समारोह निकाला गया । रास्ते भर विभिन्न स्थानों पर लोगों के समूहों ने चल समारोह का स्वागत किया संत गाडगे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया पुजा की , श्री नगर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रामदीन कुशवाह जी , नगर शिल्पी समाज अध्यक्ष श्याम सिंह शिल्पी जी , सोनू रजक जी , अर्पित श्रीवास्तव जी , अहिरवार विकास परिषद अध्यक्ष पोहप सिंह अहिरवार जी बबलू बागड़ी जी कमलेश बागड़ी जी शिक्षक आदि अनेक समाज सेवियों द्वारा रास्ते में स्वागत किया गया जलपान कराया गया । नगर के प्रमुख मार्ग पर विभिन्न समाज सेवियों ,शिक्षा विलो , व्यापारियों द्वारा संत गाडगे महाराज जन्मोत्सव के फ्लेक्स लगवायें गये ।चल समारोह में पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहे जिसकी प्रशंसा एवं सराहना समिति अध्यक्ष विष्णु मालवीय एवं समिति संयोजक यशवंत सिंह मालवीय द्वारा की गई ।। एक विशाल धर्मसभा आयोजित हुई धर्मसभा में , नकुल यादव जी , ग्राम पंचायत गूगलबाडा सरपंच रहीश भाई चोहान जी , मेघराज चौहान पाडिया जी भी सम्मिलित हुए ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post