दैनिक केसरिया हिंदुस्तान भोपाल राजू मेहरा.9425727854
भोपाल– सरकारे दावा कर रही है विकास की गंगा बहेगी विकास होगा पर विकास कैसे होगा यहां तों उल्टा हो रहा है हद हो गई जब शमशान घाट की राशि ही हज़म हों गई राजधानी भोपाल के जनपद पंचायत फंदा की ग्राम पंचायत तूमड़ा में श्मशान घाट की तार फैंसिंग की राशि का हो गया बंटाधार आपको बता दें कि पिछले वर्ष 26/01/024 को ग्राम पंचायत की राशि पांच लाख रुपए आई थी जिसको सरपंच सचिव ने मिलकर राशि को निकाल कर हजम कर गए मौके पर नहीं है कोई तार फैंसिंग का निर्माण एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं की गई तार फैंसिंग लेकिन राशि के बावजूद भी 1 साल बीत गया है राशि हजम हो चुकी है पर अभी तक तार फेंसिंग का ठिकाना नहीं है मौके पर जाकर देखा तो वहां पर कोई तार फेंसिंग नहीं है सरपंच सचिव द्वारा राशि निकालकर हजम कर ली गई है देखना यह है कि ग्राम पंचायत तूमड़ा सरपंच सचिव पर क्या कार्यवाही होती है