बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ -पचोर समीपस्थ ग्राम सेमली धाकड़ के निजी स्कूल संस्कार विद्या निकेतन विद्यालय परिसर में कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों द्वारा जिज्ञासा व उत्साह से परिपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया यह उत्सव दिवस मित्रों और शिक्षकों के साथ बिताए गए वर्षों के आनंदमय क्षणों को याद करने के लिए समर्पित था कक्षा आठवीं के छात्र-छात्रों ने गुरु शिष्य संबंध के महत्व को बताते हुए कहा कि गुरु हमे सही रहा की और अग्रेषित करते है जिस पर चलना हमें स्वयं पड़ता है | इसी के साथ स्कूल प्रधानाचार्य फूलसिंह नागर ने तनाव मुक्त होकर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को उत्साहित किया एवं सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण साथी स्कूल संचालक पप्पू सिंह राजपूत सुधीर शर्मा समारोह में स्कूल अध्यक्ष महेश नागर स्कूल स्टाफ प्रहलाद मालवीय नीतू राजपूत सुनीता पुष्पद दीपिका नागर मोनिका मालवीय सभी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी |