पत्रकार सुधांशु मुदगल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
▪️दबोह-मंगलवार को लहार एसडीएम विजय यादव ने आलमपुर दबोह के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने शासकीय स्कूल गेंथरी, शासकीय स्कूल रूरई,एसएस विद्यालय पीठ एवं दबोह के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया! परीक्षा केन्द्रो के भ्रमण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा कक्ष देखा,इसके साथ ही पर्यवेक्षक(सी.एस) को निर्देश दिए की परीक्षा शांतिपूर्ण नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराये! वही उन्होंने उपस्थित अनुउपस्थित छात्र छात्राओं की जानकारी ली! इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर बताया भिंड कलेक्टर महोदय का जिले को नकल मुक्त बनाने का जो सपना है उसे हमें साकार करना है उन्होंने बताया कि फिलहाल तो लहार अनुभाग में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है आशा है अंतिम परीक्षा तक इसी तरीके से परीक्षा संपन्न कराई जाए ज्ञात रहे की 24 व 25 फरवरी से राज्य शिक्षा केंद्र एवं मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है जिसमें लगातार प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करने में अपनी ताकत झोंक रहे हैं वही एसडीएम विजय यादव ने छात्रों से अपील की समय सीमा पर परीक्षा केंद्र पर पहुँचे,घबराये नहीं जिले को नकल मुक्त बनाने मे सहयोग करे वही मंगलबार को 12वी की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने व्यवस्थाओं को संभाला जिसके चलते कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ…!