राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिले के विभिन्न स्थानो से आये नागरिकों की अपर कलेक्टर मीना मसराम ने आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 173 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 34 आधार कार्ड अपडेशन, 02 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए, पी एम किसान सम्मान निधि के 08 एवं 112 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह, एस.डी.एम. आर.एल. बागरी, डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) रचना प्रजापति, लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।