दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
रामपुर बघेलान– शिव महापुराण कथा के शुभारंभ के लिए रामपुर बघेलान के बलदाऊ मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 1000 से अधिक कलशों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह विशाल शोभायात्रा प्रशासनिक चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।कलश यात्रा में कथा व्यास श्री श्री 1008 श्री बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज, कार्यक्रम के आयोजक विधायक विक्रम सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी शुभांगी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम आर. एन. खरें, तहसीलदार रायसिंह कुशराम, नगर परिषद सीएमओ शैलेंद्र सिंह एवं थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग दिया। भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्तगण सम्मिलित हुए। संकीर्तन व भजनों के साथ निकली इस शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।