दैनिक केसरिया हिंदुस्तान आशीष शर्मा
बेड़िया/सनावद– विधायक ने ग्रामवासियों की मंशानुरूप गुर्जर समाज के सामुदायिक भवन हेतु 11 लाख रु,राजपूत समाज के सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रु,नायक समाज के सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रु एवं आदिवासी भिलाला समाज के सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रु प्रदान करने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवनों के निर्माण से धार्मिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में बड़ी सहूलियत मिलती है। विधायक ने कहा कि बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के सभी समाजों के सामुदायिक भवन के निर्माण में हरसंभव मदद दी जाएगी। इस दौरान
राघोराम मुछाला, हरेराम गुर्जर,तुकाराम गुर्जर,सीताराम चौधरी राजेंद्र मुछाला,हरिकरण नायक,कप्तान नायक, रघुराम नायक,महादेव पाटीदार,प्रकाश नायक,पप्पू दरबार,लक्ष्मण नायक,मानसिंग दरबार,सुभाष जेसवाल,दीपक पटेल,चिंताराम मोराण्या,प्यारेलाल संकड़िया,प्रवीण बिरला सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।