नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल अंतर्गत हायर सैकेण्डरी के बाद अब हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षाएं भी आज 27 फरवरी से शुरू हो रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशन में जिले में 10वी की परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिन पर 7 हजार 401 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे प्रातः 8.30 बजे से पूर्व तक अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जायें। सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष के अलावा कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा है कि परीक्षार्थियों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।नियमित विद्यार्थियों के लिए शासकीय गर्ल्स हायर सैकेण्डरी स्कूल श्योपुर, शासकीय मॉडल हायर सैेकेण्डरी स्कूल श्योपुर, सरस्वती विद्या मंदिर श्योपुर, अशासकीय अल्फा इंग्लिश हाई स्कूल श्योपुर, शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या शिक्षा परिसर ढेगदा, शासकीय मिडिल स्कूल सोईकलां, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल ढोढर, अशासकीय जगदम्बा हायर सैकेण्डरी स्कूल ढोढर, शासकीय मिडिल स्कूल प्रेमसर, शासकीय हाईस्कूल ननावद, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल मानपुर, शासकीय हाई स्कूल जैनी, शासकीय मिडिल स्कूल दांतरदा कला, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल बडौदा, अशासकीय राजीव गांधी हायर सैकेण्डरी स्कूल बडौदा, अशासकीय सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सैकेण्डरी स्कूल बडौदा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सैकेण्डरी स्कूल कराहल, शासकीय मॉडल हायर सैकेण्डरी स्कूल कराहल, शासकीय मिडिल स्कूल बरगवा, शासकीय मिडिल स्कूल सेंसईपुरा, शासकीय मिडिल स्कूल पहेला, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल आवदा, शासकीय मिडिल स्कूल आवदा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सैकेण्डरी स्कूल विजयपुर, शासकीय गर्ल्स हायर सैकेण्डरी स्कूल विजयपुर, शासकीय मिडिल स्कूल श्यामपुर, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल वीरपुर, अशासकीय श्री लीलाधर आदर्श विद्या मंदिर वीरपुर, शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल गसवानी, अशासकीय सिद्धी विनायक डीएलएड कॉलेज गसवानी, शासकीय मिडिल स्कूल अगरा, शासकीय अम्बिका हायर सैकेण्डरी स्कूल इकलौद, शासकीय मिडिल स्कूल इकलौद शामिल है। स्वध्यायी विद्यार्थियों के लिए शासकीय उत्कृष्ट हायर सैकेण्डरी स्कूल श्योपुर एवं शासकीय हायर सैकेण्डरी मॉडल स्कूल विजयपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
परीक्षा से डरे नही-डीएम कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कल से शुरू हो रही कक्षा दसवीं की परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं से बिना तनाव के परीक्षा में शामिल होने की अपील की है। उन्होने कहा है कि परीक्षा को लेकर तनाव में न आये तथा अपने रूटीन अनुसार पढाई करते हुए आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें। उन्होने कहा कि बच्चे अक्सर परीक्षा के तनाव में आकर अपनी क्षमता अनुसार अपना प्रदर्शन नही कर पाते है तथा उत्तर याद होने के बाद भी घबराहट में सही तरीके से नही लिख पाते है, इसलिए कूल मांइड होकर परीक्षा में शामिल हों, परीक्षा से डरें नहीं, अपनी तैयारी पूर्ण रखें और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठें। ऐसा करने से सर्वाेत्तम परिणाम प्राप्त होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं भी दी।
10वी बोर्ड परीक्षा की समय सारणी
नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए घोषित परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा वर्ष 2025 अनुसार 10वी बोर्ड के लिए 27 फरवरी 2025 को हिन्दी विषय का पेपर होगा। इसके उपरांत 28 फरवरी को उर्दू, 01 मार्च को नेशनल स्कील क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय एवं आटिफिशियली इंटेलीजेन्सी, 03 मार्च को अंग्रेजी, 05 मार्च को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिधीं तथा मूकबधिर एवं दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, गायन-वादन, तबला-पखावज तथा कम्प्युटर विषय के पेपर होगें। 6 मार्च को संस्कृत, 10 मार्च को गणित, 13 मार्च को सामाजिक विज्ञान तथा 21 मार्च को विज्ञान विषय का पेपर होगा।