Digital Griot

राधापुरा से बड़ोदिया बिंदी तक सड़क निर्माण में किया गया भ्रष्टाचार – राधेश्याम मीणा मूंडला,सड़क बनने के साथ कहीं स्थान से उखड़ गई, ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी विभाग पर कार्रवाई की मांग

नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001

श्योपुर – राधापुरा से बड़ौदिया बिंदी तक बनाई गई लगभग 2 किलोमीटर की सड़क का कार्य निम्न गुणवत्ता के साथ घटिया स्तर का हुआ है इस सड़क के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया गया यह आरोप भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग एवं सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार करके शासन के पैसों की बंदरबांट की है ‌। सड़क जगह से उखड़ चुकी है सड़क में गड्ढे ही गड्ढे बन चुके हैं ग्रामीणों की शिकायत के बाद पेचवर्क के नाम पर केवल फॉर्मेलिटी की गई है । सड़क निर्माण के अंतर्गत राधापुरा के पास बनाई गई पुलिया का निर्माण भी पूर्ण नहीं किया गया है, अधूरी पुलिया का निर्माण कार्य पूरा किया जाए एवं घटिया सड़क की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करके सड़क का पुन:र्निर्माण किया जाए अन्यथा सड़क से लगने वाले ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलनात्मक कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर राधापुरा पंचायत के सरपंच धारा सिंह मीणा ने भी कार्रवाई की मांग की है ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post