नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सीहोर-नर्मदापुरम / साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा ‘प्रदेश के युवा रचनाकारों की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सृजनात्मक कार्यशाला कौशल्या कुटी में सम्पन्न। कार्यशाला में साहित्य अकादमी के निदेशक डाँ. विकास दवे जी ने सीहोर के बहुचर्चित उभरते गीतकार आदित्य हरि गुप्ता को उनके साहित्य के प्रति समर्पण एवं सतत् सृजनात्मक उपलब्धियों के लिये दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सृजनात्मक कार्यशाला में सम्मानित किया । आदित्य हरि गुप्ता ने कहा की प्रदेश स्तर पर ऐसे भव्य समारोह में भाग लेने का तथा कार्यशाला में प्रदेश से अलग-अलग स्थानों से आये वरिष्ठ एवं विद्वान साहित्यकारों एवं हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं के मर्मज्ञ मनीषियों द्वारा लेखन विधान तथा लेखन कला को सार्थकता प्रदान केसे की जाये तथा गद्य एवं पद्य में उत्कृष्ट साहित्य सृजन केसे हो इस पर यह आयोजन किया गया तथा राष्ट्र हित को सर्वोपरि ध्यान में रखते हुए युवा पीढ़ी को साहित्य लेखन में परिपक्वता कैसे लाई जाये इस पर विचार मंथन तथा उद्बोधन हुए ।सीहोर जिले से आदित्य हरि गुप्ता ने इस अवसर पर अपने मधुर कंठ से काव्य पाठ कर सभी साहित्यकारों एवं बड़ी संख्या में पधारे साहित्य प्रेमियों को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा जिले का नाम रोशन किया। नर्मदापुरम के वरिष्ठ साहित्यकार तथा इस कार्यक्रम के आयोजक संयोजक कैप्टन किशोर करैया ने सभी का आभार वयक्त किया।