नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सीहोर- राजधानी भोपाल के साथ सीहोर भी मेट्रोपॉलिटन शहर बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायक सुदेश राय की विकासपूर्ण महत्वाकांक्षाओं का ध्यान रखा है। यही नहीं इंदौर उज्जैन देवास पीथमपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का लाभ भी सीहोर शहर को मिलेगा।बढ़िया खेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया सहित विधानसभा क्षेत्र के चुनिंदा इलाकों में कुछ नई कंपनियां उद्योग विकसित करेंगी। करोड़ अरबों रुपए का निवेश होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।भाजपा विधायक सुदेश राय महानगरों की तर्ज पर सीहोर शहर को भी मेट्रोपॉलिटन शहर बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के लिए जीत्तौड़ मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए विधायक सुदेश राय ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा और प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर और अन्य डेवलपमेंट डिपार्टमेंट से जुड़े मंत्रियों अफसरो और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों डेवलपर एजेंसियों से विचार विमर्श कर नागरिकों के लिए भविष्य की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र सीहोर की समस्त सीमा में निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर प्रस्ताव सरकार को पहले ही दे दिए हैं।
मेट्रोपोलिटन सिटी बनेगा सीहोर
यही कारण है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जीआईएस 2025 समिट में शहरी विकास ऑनलाकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर हुए सत्र में बोलते हुए कहा कि विकास के लिए दो तरीकों से काम किया जा रहा है जिसमें मेट्रोपॉलिटन कॉन्सेप्ट के आधार पर आसपास के जिलों को जोड़ा जाएगा और 8 हजार किलोमीटर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेंगे जिसका लाभ इंदौर उज्जैन देवास के साथ सीहोर जिले को भी मिलेगा। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि भोपाल राजधानी को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाएंगे जिसमें सीहोर भी शामिल रहेगा। जिसके अंतर्गत इंडस्ट्रियल बेल्ट में सड़क रेलवे स्टेशन बिजली पानी साफ सफाई सीवर लाइन सहित निर्माण कार्य पर सीधे काम होगा।