Digital Griot

अतिक्रमणकारियों के घेरे में सैल सागर तालाब,कलेक्टर ने बीते दिनों राजस्व की बैठक में दिए हैं निर्देश,अतिक्रमण हटाकर दोषियों पर बनाएं प्रकरण

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान 

टीकमगढ़-प्रदेश के मुखिया मोहन यादव भले ही चंदेलकालीन तालाबों को सुरक्षित करने का दावा कर रहे हों, लेकिन मुख्यमंत्री के मंशूबों पर यहां पानी फेरा जा रहा है। शहर के सैलसागर तालाब पर फैले अतिक्रमण को लेकर लोगों ने कार्यवाही कराने की बात कही है। इससे पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे अमित नुना ने 11 जुलाई 2024 को सैलसागर तालाब को सुरक्षित कराने के लिए मोदी कैबिनेट के मंत्री वीरेन्द्र को लिखित शिकायत कर मैदान में उतरना पड़ा था। यहां सैल सागर तालाब के चारो ओर से अतिक्रमण कर बाहरी लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं। जिसमें यह लोग अब निवास भी कर रहे हैं। बीते रोज जिला
मुख्यालय पर हुई टीएल बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने अधिकारियों को तालाबों से
अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया था।
नगर की प्यास बुझाने वाले
चंदेलकालीन सैलसागर तालाब को नष्ट कर अवैध रूप से स्टाम्प पेपरों पर सैकड़ों प्लाट विक्रय किए जा चुके हैं और ये खेल अभी भी जारी है। उन्होंने इस खेल को रोककर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि नगर के मध्य स्थित चंदेलकालीन सैलसागर तालाब का बंधान तोड़कर यहां अतिक्रमण कर लिया है। जिससे नगर का जलस्तर कम होता जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा किए गए यह कृत्य शासन की मंशा के विरुद्ध, विधि विरुद्ध एवं जनता के विरुद्ध बताया है। उन्होंने जनहितार्थ में अतिक्रमण की जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। यहां हम आपको यह जानकारी दे दें कि इससे पहले भी इस मामले को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। शिकायतों के बाद जांच हुई पर जांच में क्या हुआ ये अब तक उजागर नहीं हो पाया है। अब देखना है कि मामले में आगे क्या होता है।
सैलसागर तालाब पर फैले अतिक्रमण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। लोगों ने यह भी बताया है कि अतिक्रमण के कारण सैलसागर तालाब की सुंदरता पर विराम लग चुका है। यहां के लोगों द्वारा पक्के निर्माण कर तालाब को चारो ओर से घेर लिया है। स्थानीय लोगों को अब नवागत कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय से उम्मीद है कि वह सैल सागर तालाब पर हुए अतिक्रमण को लेकर कोई ठोस कदम उठाएंगे तब कहीं जाकर इस समस्या से शहर के लोगों को निजाद मिल सकेगी।
इनका कहना है- सरोज राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष- देखिए यह प्रकरण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित नुना के समय का है। उन्होंने इस मामले को लेकर पहले भी शिकायत दर्ज कराई है। इसके बावजूद भी अब तक रिजल्ट सामने नहीं आया है। अब नए कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय से मैंने बात कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। अगर वह भी इस अतिक्रमण को नहीं हटवा पाए तो निश्चित ही मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से बात कर आगे की कार्यवाही के लिए कहा जाएगा।इनका कहना है-विवेक श्रोत्रिय, कलेक्टर- तालाबों को लेकर राजस्व की बैठक में मैंने अधिकारियों को तालाबों पर फैले अतिक्रमण को हटवाकर दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post