दैनिक केसरिया हिंदुस्तान/रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
अमायन क्षेत्र में निर्वाण वंश के ग्राम खैरिया सिंध में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता (दंगल) का आयोजन गाव के प्रसिद्ध शिव मन्दिर पर आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के एवं कई राज्यों के विख्यात पहलवानों ने भाग लिया और अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान से कुश्ती लडी कुश्ती प्रतियोगिता- दंगल के इस आयोजन को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग बडी संख्या में पहुंचे कुश्ती विजेता पहलवान को इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के भिंड जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा की दंगल के इस आयोजन में क्षेत्रवासी सभी राजपुत भाइयों का सहयोग प्राप्त हुआ विषेश सहयोग सरपंच संघ के अध्यक्ष ग्राम पंचायत इदुरखी के सरपंच महादेव सिंह चौहान द्वारा दिया गया सभी राजपुत भाइयों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया