दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अंबाह-जहां एक ओर बोरवेल और कुआं में छोटे-छोटे बच्चों की गिर जाने व रेस्क्यू की खबरें आने से दिल में दहला देने वाली घटना हो जाती हैं तो वही जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा पुराने सार्वजनिक कुएं पुरानी बावड़ियों को बंद करने के लिए,सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय ,जनपद,ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया था लेकिन कहीं दूसरी ओर ताजा मामला ग्राम पंचायत पुरावसकला के रामचरण सिंह के पुरा का है जहां पर दबंगों द्वारा पुराने कुएं को बंद नहीं करने दिया जा रहा है शिकायत कर्ताओं ने बताया कि गांव के दबंग रणधीर सिंह तोमर, हमीर सिंह तोमर, पुत्रगण बहादुर सिंह तोमर मानसिंह पुत्र राजवीर सिंह तोमर द्वारा कुएं पर कब्जा कर बंद नहीं करने दिया जा रहा है जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है व दहशत का माहौल बना रहता है, इससे पूर्व जनपद सीईओ को भी आवेदन दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है मंगलवार को जन सुनवाई में शिकायती आवेदन सौंपा गया है।