Digital Griot

धामोनी दरगाह परिसर में सागर के युवकों ने शराब पीकर उत्पात मचाया,बहरोल थाने में एफआईआर दर्ज_

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान 

सागर: बंडा विधानसभा की धामोनी दरगाह परिसर में शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवकों को रोकना वहां पदस्थ चौकीदार को महंगा पड़ गया। सागर के तीन युवकों ने चौकीदार को गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट भी कर दी। उसके बाद वहां पदस्थ एमटीएस कर्मी वहां पहुंचा तो उसको भी गाली गलौज करते हुए चांटा मार दिया जिनके खिलाफ थाना बहरोल में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार धामोनी मजार में एमटीएस के पद पर पदस्थ एक अधिकारी ने थाने आकर रिपोर्ट लिख कराई कि 17 फरवरी की रात को उन्हें धामोनी में रहने वाले रामा वर्मा ने फोन करके बताया कि कुछ लोग स्कार्पियो गाडी से आकर धामोनी मजार के पास शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं।अधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों का नाम पता पूछा, तो उन्हें पता चला कि *सागर के शुक्रवारी टौरी निवासी नौसाद अब्बासी, बाबू खान एवं अरसद खान हैं।उक्त करनी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि जब उन्होंने आरोपियों को गाली देने से मना किया, तो उन्हें भी गाली गलौज दी गई और नौशाद अब्बासी ने रामा वर्मा को लात मारी, जबकि बाबू खान ने अधिकारी को चांटा मार दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 296, 115(2), 351(2) 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।बताया जाता है कि धामोनी प्रबंध कमेटी अध्यक्ष के पुत्र के तीनों युवक दोस्त हैं जो धामोनी में आते रहते हैं।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post