दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
रतलाम सैलाना-नौकरी में अपने पद की गरिमा, दायित्व का बोध होते हुए सेवा के प्रति समर्पण हो तो व्यक्ति को सफलता निश्चित मिलती है।यह विचार उपजेल सैलाना में उपजेलर भीमसिंह रावत की विदाई पर आयोजित समारोह में जज अभिषेक सोनी ने पेशकार की भूमिका निभाई। आपने रावत के नाम की भी सराहना की। जज एकाग्र चौधरी ने भी किया खुलासा। रिटायर जेल अधीक्षक महावीर सिंह रावत ने जेल की नौकरी का अनुभव साझा किया। जेल परिवार रावत परिवार जॉन्स ने उपजेल रावत का पुष्प मालाओं से सम्मानित किया।इस अवसर पर पूरा जेल परिवार, बबाज़िया, अभिभाषकगण, स्मारक अशोक चंडालिया, अरविंद मुरेरा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। समारोह का संचालन कांतिलाल कोटा ने किया और प्रदर्शन सेवानिवृत्त हो रहे उपजीलर भीमसिंह रावत ने माना।