Digital Griot

हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक ने बनगॉव में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया लोकार्पण

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान-पुरषोत्तम साहू

दमोह/हटा-जिले के पटेरा विकासखंड के ग्राम बनगॉव में नव निर्मित 10 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक ने लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। विधायक श्रीमती खटीक ने फीता काटकर भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, पंचायतों के सरपंचगण, जनप्रतिनिधि सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन, सी.बी.एम.ओ. पटेरा डॉ अशोक बरौनिया तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।विधायक उमादेवी खटीक ने कहा कि बनगांव पंचायत में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन जाने से 50 गांव के आमजनों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। मरीजों को स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र पहॅुचने में सुविधा हो इसके लिए सड़क के डामलीकरण का कार्य भी कराया जायेगा। बारिश में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर भवन के आसपास का सौंर्दयीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में भगवान धनवंतरी की मूर्ति भी स्थापित की जायेगी।जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा कि जीवन का सुख निरोगी काया है। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने सरकार प्रयास कर रही है। नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानव संसाधन की पूर्ति की जायेगी।लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा हटा विधानसभा के बनगांव में 306. 80 लाख की लागत से भवन का निर्माण किया गया है। इस नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 बिस्तरों की व्यवस्था है। जिसमें प्रसव कक्ष, लैब कक्ष, महिला एवं पुरूष वार्ड सहित दो आवासीय भवन क्रमशः जी टाईप और एच टाईप बनाये गये है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post