दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तानी
आलोट-ग्राम पंचायत तालोद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पंचायत के पंच शिवम बामनिया ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन, जनपद सीईओ और एसडीएम आलोट से की है।उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पंचायत के सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से पंचायत में विकास कार्यों के लिए आई राशि को निकालकर इसका उपयोग निजी कार्य में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सात लाख रुपए की राशि जनवरी 2024 में स्वीकृत हुई थी, जिसमें से करीब दो लाख रुपए रेत, गिट्टी और सीमेंट के बिलों के भुगतान कर निकाली गई है, जबकि धरातल पर कोई काम शुरू होना तो दूर साइड पर कोई किसी प्रकार का मटेरियल तक मौजूद नहीं है। इस मामले को उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष और चार बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले दो वर्ष से पंचायत में सहायक सचिव नही है, जिस कारण से शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को भटका कर लाभ से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि ग्राम पंचायत में दबंगई और राजनीतिक प्रभाव के चलते योजनाएं और विकास कार्य रुके हुए है। इसलिए जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग पत्र में की है।