राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आमजन से कहा छिंदवाड़ा में बिल्लियों और खास तौर से पोल्ट्री में बर्ड फ्लू की बात सामने आई थी, तभी से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और हमारे यहाँ से भी बड़ी संख्या में सैंपल जबलपुर स्थित लेबोट्री भेजे गये हैं, वहाँ से किसी भी सैंपल के पॉज़िटिव होने की रिपोर्ट नहीं है। अभी तक सभी सैंपल निगेटिव आए हैं, इसलिए किसी प्रकार की चिंता का विषय अभी तत्काल नहीं है। उन्होंने बताया पशुपालन विभाग इस पर पूरी निगाह रखे हुए हैं और इस बारे में एक एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। ताकि हमारे जो पशुपालक हैं या बिल्ली पालक हैं या पोल्ट्री फर्म संचालक है, वो लोग इन विषयों को लेकर के सतर्क रहे।