नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो 9977365001
जिला चिकित्सालय में योग शिक्षक दिनेश साहू ने 50 वी वार रक्तदान पर एसपी ने किया सम्मान नियमित रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांचें हो जाती हैं।रक्तदान को इसलिए महादान का नाम दिया गया है क्योंकि आप जो ब्लड दान करते हैं, उससे लोगों की जिंदगी बच जाती है.ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर में 50वी बार रक्तदान किया