डामर से भरा डंपर खड़े डंपर से टकराया क्लीनर और चालक गंभीर रूप से घायल
केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद में शुक्रवार देर शाम आगरा रोड स्थित नगला में एक तेज रफ्तार डंपर खड़े हुए डंपर से टकरा गया हादसे में डंपर चालक सत्य प्रकाश और क्लीनर कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायल आगरा से धनसुपुरा थाना खैरगढ़ के रहने वाले हैं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों डंपर के केबिन में फंस गए स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को केबिन से बाहर निकाला घायलों को एंबुलेंस की सहायता से एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है कोतवाली देहात थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डंपर चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ प्रतीत होता है टूंडला की तरफ से आ रहा डंपर डामर से भरा सड़क किनारे खड़े दूसरे डंपर से टकरा गया जिससे हादसा हो गया।