बौद्ध बिहार गया का सम्पूर्ण प्रबन्धन बौद्ध अनुयायियों को सौंपने की मांग पूरी नहीं होने पर देश भर में आंदोलन की दी चेतावनी
भारत के राष्ट्रपति के नाम बौद्ध आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान दर्जनों बौद्ध आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित उपजिला धिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल के नाम संबोधित एक ज्ञापन लिखित तौर पर सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बिहार राज्य के गया में स्थित महाबोधि गया बिहार विश्व धरोहर के प्रबंधन को पूर्णतः बौद्ध अनुयायियों को सौंपने की मांग की गई है।मांग नहीं पूरी होने पर बौद्ध आर्मी द्वारा समूचे देश में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि देश दुनिया के बौद्ध अनुयायियों का आस्था का प्रतीक है बिहार का बौद्ध गया विहार वर्तमान में लागू बी टी एक्ट 1949 प्रबंधन में चार बौद्ध और पांच गैर बौद्ध अन्य धर्म के लोग शामिल हैं जो कि संविधान के विरुद्ध है।उक्त एक्ट को खारिज कर प्रबन्धन की जिम्मेदारी बौद्धों को सौंपने की मांग की गई है।मांग नहीं पूरी होने पर देश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है।बौद्ध आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल शाक्य ने बताया कि बिहार राज्य के गया में स्थित महाबोधि बौद्ध बिहार पर मनुवादी बिचारा धारा के लोगों ने कब्जा कर लिया है वहां मौजूद बौद्ध भिक्षुओं को स्थानीय प्रशासन ने थाने में बंद कर दिया है।देश के राष्ट्रपति ,और प्रधानमंत्री से मांग है कि बौद्ध बिहार बौद्ध अनुयायियों को सौंपा जाए अभी तो हम लोग शांति पूर्ण मांग कर रहे है अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो केवल बिहार नहीं समूचे देश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।