दैनिक केसरिया हिंदुस्तान से पवन किरार ग्रामीण ब्यूरो
मुरैना-वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा चलाया जा रहा है इसमें कामकाज़ी महिलाये जो की खेत मे काम कर अपना जीवन यापन कर गुजर बसर कर रही है उन्हें बैंकिंग से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की गई बचत का महत्व बताया गया इसके अंतर्गत ब्लॉक मुरैना ग्राम करोला मे वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक किया गया बैंक में होने वाले डिजिटल फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता इस बारे में ग्रामीण जनो को अवगत कराया एवं इस कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित कार्यक्रम रखा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया जोकि आरबीआई द्वारा चलाए जा रही है इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में वित्तीय साक्षरता संबंधित जागरूकता लाना है जिससे आजकल होने वाले फ्रॉड से लोगों को बचाया जा सके। ट्रेनिंग का स्थान – करोला मुरैना में किया गया जिसमें अटल पेंशन योजना क्या होती है पेंशन क्यों लेना चाहिए और बीमा लेने के क्या क्या लाभ है के विषय में जानकारी प्रदान की गई एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही जन हितैशी बीमा योजना जैसे ज्योति जीवन बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना,अटल पेंशन योजना साथ ही आप को बचत कैसे करनी है और धोखाधड़ी से बचना है आदि कि जानकारी दी गई।अग्रणी बैंक से श्री एन के मंगल (LDM) सर ने जानकारी दी और आरसेटी से डायरेक्टर श्री भगवान सिंह सर ब स्टाफ उपस्थित रहा एवं मनीवाइज परियोजना आरोह फाउंडेशन से सीएफएल इंचार्ज एवं एफ.सी श्री पवन किरार जी अम्बाह, ए.एफ.सी सत्यवीर सैनी जी पोरसा , ए.एफ.सी कोमल सिंह मुरैना से मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन वित्तीय साक्षरता प्रभारी अम्बाह से श्री पवन किरार जी के द्वारा किया गया।