Digital Griot

रेल्वे फाटक बंद होने से निवासीयों और व्यापरियों को होगा नुकसान पश्चिमी रेल्वे कि बैठक मे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रखी अंडरपास निर्माण की मांग

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान आशीष शर्मा

सनावद-निमाड़ क्षेत्र को अधिकाधिक रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा गंभीरतापूर्वक प्रयास किए जा रहे हैं।गत शुक्रवार को सांसद पाटील ने रतलाम रेल मंडल कार्यालय में पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधियों की बैठक में भाग लिया। बैठक में रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, मंदसौर-जावरा सांसद सुधीर गुप्ता,भोपाल सांसद आलोक शर्मा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी,धार सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर,दाहोद सांसद जसवंत सिंह भाभोर,राज्यसभा सांसदद्वय बंशीलाल गुर्जर एवं कविता पाटीदार तथा खंडवा से मध्य रेल समिति के सदस्य मनोज सोनी मौजूद थे। सांसद पाटील ने बैठक में निमाड़क्षेत्र के रेल से जुड़े विषयों और जरूरतों को प्रमुखता के साथ रेखांकित किया और खंडवा बायपास रेलवे स्टेशन से मथेला होकर खंडवा तक रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की। पाटील ने कहा कि खंडवा-इंदौर ब्रॉडगेज कन्वर्शन का कार्य पूर्ण होने पर यात्री ट्रेनों तथा मालगाड़ियों का आवागमन बढ़ेगा इससे निमाड़ क्षेत्रवासियों को रेल सुविधा मिलेगी तथा रेलवे की आय में वृद्धि होगी।पाटील ने रेल विभाग से आगामी उज्जैन सिंहस्थ के मद्देनजर ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन पर की जा रही तैयारियों की जानकारी मांगी। पाटील ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्री ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही अधिक संख्या में होगी। इसलिए ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव,रखरखाव, रनिंग रूम और वॉटर फीलिंग की व्यवस्था होना आवश्यक है। पाटील ने महाप्रबंधक को खंडवा-सनावद मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की लिए प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजने के लिए कहा। पाटील ने उधना-नंदुरबार भुसावल के रास्ते खंडवा,सनावद तक ट्रेन चलाने की मांग भी की। पाटील ने सनावद नगर में रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक पर अंडरपास निर्माण की मांग की और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण विनीत कुमार गुप्ता से कहा कि सनावद में रेलवे फाटक बंद होने पर स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों को परेशानी नहीं हो, इसलिए रेलवे फाटक के पास उचित स्थान देखकर एक अंडरपास भी बनाया जाए। गुप्ता ने आश्वस्त किया कि सनावद नगर में सर्वे कर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।पाटील ने सनावद नगर में रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग महाप्रबंधक के समक्ष रखी।पाटील ने कहा कि बड़वाह नगर में बड़वाह-महेश्वर रोड पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण से उपजी चिंताओं के समाधान हेतु रेल अधिकारी स्थानीय नागरिकों से मुलाकात करें। पाटील ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज की डिजाइन बनाते समय स्थानीय नागरिकों की राय अवश्य ली जाए।इसके बाद ही रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाया जाए।
सांसद पाटील ने रेल अधिकारियों से खंडवा-खरगोन- अलीराजपुर रेलवे लाइन के सर्वे के संबंध में जानकारी मांगी। गुप्ता ने बताया कि अप्रैल तक सर्वे कार्य पूर्ण हो जाएगा एवं जून माह में इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी जाएगी। गुप्ता ने बताया कि तीन एलाइनमेंट बनाए गए हैं। जिनकी विस्तृत जांच कर एक एलाइनमेंट को फाइनल कर दिया जाएगा। इस संबंध में आगामी दो माह में कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post