दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अंबाह। जहां एक और देश के प्रधानमंत्री द्वारा लगातार स्वच्छता के विषय पर और स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया गया और वर्तमान में भी स्वच्छ भारत अभियान सतत् जारी है थरा गांव में भी यही संदेश देते हुए ,लोगों को साफ सफाई थरा गांव के निवासी पप्पू सिंह ने युवाओं को आसपास स्वच्छता रखने का संदेश दिया है। यह युवाओं के लिए भी किसी प्रेरणा स्रोत कम नहीं है स्वच्छता से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है