Digital Griot

बिजली बकाया पर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 4 बकायादारों की बाइक जब्त, एक पर 1.59 लाख बकाया

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो/मनोज सिंह

टीकमगढ़ -टीकमगढ़ में बिजली विभाग ने बकायादारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मोहनगढ़ वितरण केंद्र के अधिकारियों ने लंबे समय से बिल नहीं जमा करने वाले चार उपभोक्ताओं की बाइक जब्त कर ली हैं। सबसे ज्यादा बकाया ग्राम पदवार के काशीराम यादव पर है।उन्हें 1.59 लाख रुपए जमा करने हैं।ग्राम बिहार के बीरेन मंखुशी यादव पर 40,500 रुपए, ग्राम गोर के दशरथ कुशवाहा पर 47,332 रुपए और मोहनगढ़ के किशन यादव पर 17,015 रुपए बकाया है। मोहनगढ़ विद्युत केंद्र में पदस्थ एई नितिन बाथम ने बताया कि विभाग ने इससे पहले कई बार नोटिस भेजे और मौखिक समझाइश भी दी। लेकिन बकाया राशि जमा नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह अभियान जारी रहेगा। जो उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं करेंगे, उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। साथ ही बिजली कनेक्शन काटने और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया जमा करें। इससे कुर्की और जब्ती जैसी कार्रवाई से बचा जा सकेगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post