Digital Griot

60 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब के परिवहन में प्रयुक्त ओमनी वैन को पुलिस ने किया जप्त आरोपी गिरफ्तार

बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान

राजगढ़ –कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक सिल्वर रंग की मारुति ओमनी वैन से 60 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देशन में सउनि सुनीता भावर सउनि जैलसिंह प्रआर. 296 दिनेश गुर्जर प्रआर. 472 राजेंद्र प्रआर. 398 नरेंद्र शर्मा व आर. 736 इंद्रपाल की टीम ने छगोडा रोड पर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक सिल्वर रंग की मारुति ओमनी वैन आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस बल की सहायता से रोका गया।
वाहन चालक ने पूछताछ में अपना नाम कैलाश पिता भैरूलाल तंवर (उम्र 33 वर्ष)निवासी ग्राम-सुआहेड़ी थाना भोजपुर हाल निवासी पाटन झालावाड़ बताया। वैन की तलाशी लेने पर उसमें दो प्लास्टिक की केन (40 लीटर और 20 लीटर क्षमता की) में कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब पाई गई। जब चालक से शराब के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने पर मौके से 60 लीटर कच्ची शराब (कीमत ₹12000/-) व घटना में प्रयुक्त मारुति ओमनी वैन (कीमत ₹2,00,000/-)कुल ₹212,000/- का माल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
अन्य आपराधिक संलिप्तता
आरोपी कैलाश तंवर थाना कोतवाली राजगढ़ के अपराध क्रमांक 105/25 धारा 303(3) वीएनएस में पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मेमोरेन्डम में भी संलिप्त पाया गया था। ट्रक कटिंग के दौरान वह अपनी ओमनी वैन का उपयोग चोरी के मूंग के कट्टे (2 क्विंटल कीमत ₹10,000/-) ले जाने में करता था। पूछताछ में उसने अपने हिस्से में आए चार कट्टे मूंग पेश किए जिन्हें विधिवत जप्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर मुकाती के निर्देशन में की गई जिसमें पुलिस टीम के सउनि सुनीता भावर सउनि जैलसिंह प्रआर. 296 दिनेश गुर्जर प्रआर. 472 राजेंद्र प्रआर. 398 नरेंद्र शर्मा व आर. 736 इंद्रपाल की सराहनीय भूमिका रही।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post