दैनिक केसरिया हिंदुस्तान लोकेंद्र सोलंकी
एस डी ओ पी जितेंद्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अतुल सोलंकी की संयुक्त टीम के साथ मुखवर के बताए स्थान ग्राम केरूआ चकमियापुर कंजर डेरो पर दविस दी गई पुलिस टीम को दलवल के साथ आता देख कंजर महिला व पुरुष मौके से भाग गए सर्चिंग के दौरान कंजर डेरे के जंगल में ड्रम गड़े होना पाए मौके पर जे सी बी से खुदाई कराई खुदाई के दौरान 18 ड्रम में भरी करीब 200 लीटर गुड लुहान कीमत करीब 400000 रुपय का मोके पर ही नष्ट किया गया तथा एक ड्रम में 200 लीटर व एक केन में 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मोके से जप्त की गई
सराहनीय भूमिका एस डी ओ पी जितेंद्र नगाइच भितरवार थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी चीनौर थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर करहिया थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी प्र आर, राजेश तोमर,आर,धर्वेंद्र बघेल,आर,भूपेंद्र श्रीवास्तव, आर,शिवराज, आर,धीरज, आर,कुलदीप,आर,विनीत, आर,उपेंद्र तोमर, आर,मनोज गुर्जर,आर,सुनील,