कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नौकरी पाने बाला शिक्षक पुलिस ने किया गिरफ्तार
केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के राजा का रामपुर थाना पुलिस ने कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से शिक्षक की नौकरी हथियाने का फरार चल रहा आरोपी किया गिरफ्तार। राजा का रामपुर थाना पुलिस ने फरार चल रहे हैं आरोपी को मैनपुरी जिले से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन पर लगातार वारंटी और वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में अलीगंज के डिप्टी एसपी सुधांशु शेखर के नेतृत्व में राजा का रामपुर थाना पुलिस ने मामले में फरार चल है आरोपी राजकुमार यादव और छोटू पुत्र राजाराम और श्री कृष्ण निवासी मोहल्ला यादव नगर शिकोहाबाद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक राजकुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्वालटोली मैनपुरी के विरुद्ध एक शिकायती पत्र खंड शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ था।लम्बे समय तक विभागीय जांच के बाद उक्त फर्जी शिक्षक के विरुद्ध तत्कालीन खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ने राजा का रामपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही लगातार शिक्षक फरार चल रहा था बताया जा रहा है राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर में उक्त शिक्षक की तैनाती थी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। लंबे समय से राजा के रामपुर थाना पुलिस को आरोपी की तलाश थी। राजा का रामपुर थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को मैनपुरी जिले के कलेक्ट्रेट के समीप से गिरफ्तारी की है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों में उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस ,कांस्टेबल जितेंद्र, महिला कांस्टेबल स्वाती शामिल है।