दैनिक केसरिया हिंदुस्तान से ब्यूरो चीफ देवीलाल कुशवाहा
राजगढ़-राजगढ़ जिले के संडावता नगर में प्रभु श्री राम लव कुश के वंशज द्वारा क्षत्रिय राजपूत कुशवाहा समाज के तत्वाधान 6 मई तिथि वैशाख सुदी सीता नवमी 2025 मंगलवार को शुभ लग्न एवं पाती के साथ रात्रि में संडावता नगर में संपन्न होगा जिसको लेकर कुशवाहा समाज की बैठक रविवार रात्रि को श्री राम मंदिर में संपन्न हुई जिसमें समाज जनों ने पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न करने पर अपने विचार व्यक्त किए एवं समाज की फिजूल खर्ची महंगी शादियां और दहेज लोभीयों को नसीहत देते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में कम खर्चे में शादी करने पर जोर देते हुए कुशवाहा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष देवीलाल कुशवाहा ने बताया है कि समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं युवा वर्ग को साथ में लेकर सम्मेलन किया जाएगा जिसकी तैयारी यह कार्यकर्ताओं नेअपने स्तर पर करना शुरू कर दी है वही इस बार व्यवस्था एवं निगरानी की दृष्टि से आधुनिक टेक्नोलॉजी सीसीटीवी फोटोग्राफी वीडियोग्राफी के जरिए भी पूरी निगरानी कर प्रशासनिक रूप से भी शासक्त आसामाजिक तत्वों के लोगों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से सम्मेलन परिसर में चाक चौबंद व्यवस्थाकी जाएगी। अतः राजगढ़ जिले सहित समीपवरती जिले एवं सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि विवाह सम्मेलन को संपन्न कराने हेतु अधिक से अधिक समाज बंधुओ का सहयोग कर जोड़े देकर अधिक से अधिक समाज बंधओ के पधारने की अपील की है