दैनिक केसरिया हिंदुस्तान आशीष शर्मा
सनावद-लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 की रीजन कॉन्फ्रेंस सार्थक महेश्वर में संपन्न हुई। कॉन्फ्रेंस में खंडवा,सनावद, महेश्वर,बड़वाह भूरानपुर हरसूद मुंदी पंधाना के क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता पीडीजी डॉ.जवाहर बियाणी थे। मुख्य अतिथि गेट वाइस एरिया लीडर कुलभूषण मित्तल एवं रीजन चेयर पर्सन प्रियंका गुजराती ने क्लब की जीईटी कॉर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन को उनकी उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए डिस्ट्रिक्ट की डायमंड रीजन चेयर पर्सन के अवार्ड से सम्मानित किया। लायंस क्लब सनावद स्नेह को अपनी सराहनीय सेवा गतिविधियों के लिए 8 अवार्ड प्राप्त हुए। क्लब के अध्यक्ष रजनीश जैन को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष एवं सचिव डॉ.श्वेता पंचोलिया को सर्वश्रेष्ठ सचिव के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान पीडीजी यश शर्मा, प्रथमवाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.अनिल खंडेलवाल, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.जयप्रकाश त्रिपाठी,पी डी जी ला.ईश्वरलाल मूंदड़ा,पीडीजी लायन साधना सोडाणी पीडी जी ला निर्मल जैन सपना मित्तल उषा मुड्डा झोन चेयर पर्सन जाकिर हुसैन अमी, झोन चेयरपर्सन राजू मालवीय झोन चेयर पर्सन लायन पवन दीक्षित लायंस क्लब सनावद के कोषाध्यक्ष डॉ.राहुल स्वस्तिक,ला.अनिल मोदी अनिल धारीवाला जय चन्द्रप्रकाश हेड़ा भागचंद जैन,ला.सीएस मंडलोई,ला.माया मंडलोई,ला. राहुल गुजराती ला.भारती परिहार,ला.रेखा अत्रे,ला.अनिता चौधरी ,ला. भारती ला.विजय राठौर संचालन हेमलता पालीवाल नारायण भायती ने क्या