एटा सपा सांसद के स्कूल में पकड़ी गई नकल सांसद और प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा सांसद देवेश शाक्य के बिधूना स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने चल रही हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्वक नकलविहीन संपन्न कराई जाने को दृष्टिगत रखते हुए तहसील बिधूना के विकास खण्ड एरवाकटरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा में नकल कराये जाने की सूचना प्राप्त होने पर उक्त अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया के द्वारा विद्यालय कर्मचारी कुलदीप कुमार के द्वारा रजिस्टर पर कुछ लिखकर एक परीक्षार्थी को बताया जा रहा था जिस पर उप जिलाधिकारी बिधूना के द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई। जिस पर विद्यालय में शांति भंग का प्रयास किया गया और परीक्षा में बाधा पहुंचायी गई। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित एटा सांसद देवेश शाक्य प्रबंधक, अंचल शाक्य प्रधानाचार्य तथा विद्यालय कर्मचारी कुलदीप कुमार के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट(एफआईआर) दर्ज कराई गई, साथ ही परीक्षा केंद्र पर नए केंद्र व्यवस्थापक की नियमानुसार तैनाती किये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए ताकि शेष परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से नकलविहीन संपन्न कराई जा सके। नकलची छात्रा द्वारा बताया गया कि ए कॉपी भरने के बाद बी कॉपी ली थी जिस पर कक्ष निरीक्षक को हमारे द्वारा कॉफी को मशीन के द्वारा छेद करने के लिए बोला गया तो उन्होंने कहा मशीन अभी उपलब्ध नहीं है अभी मगाने के बाद छेद कर देना इस वक्त वहां पर उपजिलाधिकारी के पहुंचने पर कक्ष निरीक्षक को बोला गया की कॉपी पर लिखिए और लिखने के बाद मुझको बुक कर दिया गया यह पूर्णतया गलत है मे प्रशासन से मांग करती हूं कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जाए और मेरी चीटिंग को देखा जाए मेरे साथ कोई भी चीटिंग नहीं की गई है ना ही किसी प्रकार की नकल संबंधित कार्य किया गया है आपको बताते चले की जनपद एटा के नव निर्वाचित सांसद देवेश शाक्य बिधूना के विकासखंड एरवाकटरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा में नकल कराई जाने की सूचना प्राप्त लगातार हो रही थी जिस पर उक्त प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो वहां पर एटा के सांसद का स्कूल पाया गया और कक्ष निरीक्षक के द्वारा नकल कराई जा रही थी जिसको लेकर के प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की और एटा सांसद एव प्रधानाचार्य सहित कर्मचारियों के खिलाफ की एफआईआर दर्ज मौके पर उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, जिला विद्यालय निरीक्षक गंगाराम राजपूत, संबंधित थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।