Digital Griot

टम टम गाड़ियां आम जनता को कर रही है परेशान, हर गली में लगा देते हैं जाम, पुलिस प्रशासन नहीं देता ध्यान, लोग होते हैं परेशान,,,हाकर ज़ोन न होने के कारण हथ ठेला बीच सड़क पर डिवाइडर पर लगाते हैं,, यातायात प्रभावित

दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान से पुष्पेन्द्र तोमर

पोरसा-शहर पोरसा की स्थिति दिनोंदिन दयनी होती जा रही है टम टम गाड़ियां चलाने वाले मनमर्जी से जगह-जगह पर गाड़ियां आडी वेणी लगाकर खड़े हो जाते हैं ,, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है, शहर की छोटी छोटी गलियों में भी टमटम गाड़ी वाले रास्ता जाम कर देते हैं जिससे हर आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड़ता है,,, शहर के अंदर होकर जॉन ना होने के कारण हथ ठेला वाले डिवाइडर पर लगाते हैं जिससे भी यातायात प्रभावित होता है,,,,,
शहर की मुख्य सड़क मुरैना से मेहगांव वाली जिस पर पूर्व में डिवाइडर बना था, रोड के चौड़ीकरण के चलते डिवाइडर खत्म हो गया ,जिसे आज तक नहीं बनाया गया, इस डिवाइडर के ना बनने से डिवाइडर वाली जगह पर टम टम गाड़ी वाले अपनी अपनी गाड़ियों को खड़ा करके बीच सड़क पर अपनी गाड़ियों को बिजली से चार्ज करते नजर आते हैं, जिस पर ना तो पुलिस विभाग ने कोई कार्रवाई की, आज तक नहीं बिजली विभाग ने कोई कार्यवाही की, शहर पोरसा की यातायात व्यवस्था टम टम गाड़ी वाले खराब कर रहे हैं ,टम टम गाड़ी वालों पर किसी विभाग का कोई अंकुश नहीं है ,सब्जी मंडी में छोटी छोटी गलियों में टम टम गाड़ी वाले अपनी गाड़ी फंसा देते हैं, लोग एक 1 घंटे तक पैदल निकलने के लिए भी परेशान हो जाते हैं, मुख्य मार्ग में साधु सिंह चौराहा, बरगद चौराहा ,अग्रसेन चौक, एवं सदर बाजार में पल पल पर जाम लगता है जिस पर कार्यवाही करने की मांग स्थानीय जनता ने की है,, होकर जॉन शहर में बनाने की मांग भी की गई है जिसे हाथ ठेला वाले अपना ठेला लगा सके डिवाइडर खाली हो सके,,,,,,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अवधेश सिंह सेंगर का कहना है कि शहर के अंदर कोई सरकारी जगह न होने के कारण होकर जॉन नहीं बन पा रहा है हमने जिलाधीश महोदय को जगह उपलब्ध कराने के लिए लिख दिया है जगह मिल जाएगी तो होकर जॉन बनवा दिया जाएगा,,,, टमटम गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन के बिना ड्राइविंग लाइसेंस की चला रहे हैं इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है यातायात विभाग का राजस्व का नुकसान हो रहा है शासन का कोई भी कर्मचारी इस ओर ध्यान देने में असमर्थ नजर आ रहा है

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post