दैनिक केसरिया हिंदुस्तान प्रेम सिंह कुशवाहा
रायसेन: ओबीसी जन कल्याण संघ के राष्टीय अध्यक्ष,राजकुमार सेसई एंव प्रदेश अध्यक्ष के विचार विमर्श से प्रदेश संगठन मंत्री जयंत पुनासे प्रदेश सह सदस्यता प्रभारी धीरेंद्र सिंह भारतीय भोपाल जिला अध्यक्ष गीतेश साहू रायसेन युवा जिला अध्यक्ष पारस लोधी एवं समस्त संगठन पदाधिकारी के विचार विमर्श से अरुण गौर को युवा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया इस मोकै पर इनकी मित्र मंडली ने धूमधाम से खुशी व्यक्त करते हुए इस नियुक्ती पर जश्न मनाया.हमारी बातचीत मे युवा जिला उपाध्यक्ष अरुण गौर ने बताया कि मैं बहुत दिनों से संगठन के लिए कार्य कर रहा था और आज मुझे वरिष्ठ नेतृत्व ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है मे वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हु में निस्वार्थ भाव तन-मन, धन से संगठन का कार्य विस्तार एंव उसके निर्वाहन की मंशा ज़ाहिर की।ओबीसी जन कल्याण संघ रायसेन मध्यप्रदेश