दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दीपेंद्र पटेल
*हटा*/ दमोह- जिले के रनेह थाना क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर 2 आरोपीयों को अबैध शराब सप्लाई करतें हुए पकड़वाया जिनके कब्जे से 2 पेटी सफेद मसाला 1 पेटी लाल मसाला कुल 150 पाव आरोपियों के नाम (1)दिनेश यादव निवासी बरखेड़ा सागर (2) हेमंत कुमार निवासी जबेरा बताया जब पुलिस द्वारा कागजात मांगे तो कोई भी कागजाद मौके पर नहीं मिले जो मोटरसाइकिल वाहन से अबैध शराब सप्लाई करतें हैं रनेह थाना क्षेत्र में गाड़ी नम्बर MP 34 L 6045 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफतार कर वाहन जब्त कर आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में
