Digital Griot

सभी त्योहारों को समरसता, सौहार्दपूर्ण एवं भाइचारे के साथ मनाएं  : कलेक्टर,कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान 

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी त्योहार एवं जयंती के आयोजन के उपलक्ष्य में त्योहारों एवं जयंती को सौहार्दपूर्ण, भाइचारे एवं शांति के साथ मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि आगामी त्योहारों एवं जयंती को सभी सौहार्दपूर्ण एवं भाइचारे के साथ मनाएं। 13 मार्च रात्रि होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन का स्थान सुनिश्चित किया जाये जिसमें विद्युत तार एवं अन्य किसी प्रकार का नुकसान ना हो। होलिका दहन के लिए हरे भरे पेड़ों को ना काटें। 14 मार्च को होली खेली जाएगी। होली के त्योहार पर बड़े उत्साह के साथ होली खेली जाती है, उसी दिन जुम्मे की नमाज रहेगी सभी इस बात का ध्यान रखें कि किसी मुस्लिम भाई पर रंग ना जाए, इस हेतु नगर में पुलिस बल नमाज के समय उपस्थित रहेगा। 16 मार्च को भाईदूज रहेगा, इस दौरान भाई-बहनों का आना जाना होता है, यह ध्यान रहे कि किसी राहगीर पर रंग ना जाए। 30 मार्च को गुडी पड़वा / चैती चांद का त्योहार रहेगा। 31 मार्च को ईद-उफ-फितर रहेगा। 6 अप्रेल को रामनवमी, 10 अप्रेल को महावीर जयंती, 14 अप्रेल को डां. अम्बेडकर जयंती, इसके बाद गुड़ फ्राइडे एवं 30.04.2025 दिन बुधवार को अक्षय तृतीया /परशुराम जयंती रहेगी।बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने त्योहार एवं जयंती के मनाए जाने के संबंध में नगर में साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जयंती अवसर के आयोजन एवं रैली को लेकर कहा कि संबंधित रैली आयोजक ध्यान रखें कि आयोजन की मर्यादा, कानून व्यवस्था एवं नगर की शांति भंग ना हो। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नियमानुसार करें। उन्होंने तालाबों एवं नदियों पर बचाव दल के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग त्योहारों को समरसता, सौहार्दपूर्ण एवं भाइचारे के साथ मनाएं । उन्होंने आगामी त्योहार एवं जयंती की जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री राजेश पटैरिया, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम निवाड़ी श्री अनुराग निंगवाल, एसडीएम श्री सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेन्द्र सिंह परिहार, शांति समिति के सदस्य, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post