दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तानी
आलोट-मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा प्रस्तुत परीक्षा कार्यक्रम अनुसार दिनांक 24 फरवरी 2025 से पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पूरे मध्यप्रदेश में किया जा रहा है, अब यह परीक्षा अंतिम चरण में चल रही है। इन्हीं परीक्षाओं के सतत निरीक्षण के लिए जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा जांच दलों का गठन किया गया है। यह जांच दल इन परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण परीक्षण कर रहे है। आलोट विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल भोजाखेड़ी परीक्षा केंद्र पर पांचवी और आठवीं की परीक्षा केंद्र पर विकासखंड अकादमिक समन्वयक जितेंद्रसिंह सोलंकी जन शिक्षक प्रदीप गुप्ता और जावेद खान द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षणकर्ताओ द्वारा भोजाखेड़ी परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक पांचों कक्षों में जाकर छात्रों द्वारा दी जा रही परीक्षाओं का परीक्षण किया। रूम डायरी, परीक्षा संचालन पंजी, पर्यवेक्षण पंजी, प्रश्नपत्र लिफाफों का विवरण, परीक्षा उपरांत अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की पैकेजिंग प्रक्रिया, डाकेट विवरण, गोपनिय सामग्री प्रक्रियाओं का गहनता से परीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्र पर बैठक व्यवस्था, जल, साफ सफाई, बिजली और प्रकाश व्यवस्थाओ का जायजा लिया। शासन के निर्देशानुसार परीक्षा व्यवस्था और संचालन व्यवस्थित पाया गया। केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ के पूर्व ही समस्त पर्यवेक्षकों के मोबाईल सिल बंद कर लाॅक कर दिये जाते हैं जो गोपनिय सामग्री पेकिंग करने के बाद वापस किये जाते हैं। परीक्षा कार्यक्रम संचालन के लिए पूर्व से उपलब्ध कराये गये भौतिक संसाधनों की व्यवस्था के लिए शिक्षक राजवीर सिंह परिहार तथा शुद्ध परीक्षा संचालन हेतु केंद्राध्यक्ष अखिलेश कुमार निगम सहायक केंद्राध्यक्ष शिवनारायण व्यास और संलग्न समस्त पर्यवेक्षको कमर जहां, स्वाति शर्मा, जितेन्द्र सिंह सोलंकी, सुनिल ठाकुर, राहुल गेहलोत, महेश परमार, संदीप शर्मा, शेखर राठौर, सत्यनारायण शर्मा, प्रविण पटेल, मुरलीधर शर्मा, कालुसिंह चौहान, नन्दकिशोर सोनी, किशोर सांखला, सीमा गेहलोत, गोपाल सिंह पंवार के नियमानुसार परीक्षाकालीन किये जा रहे कार्यों की सराहना निरीक्षको द्वारा की गई।