Digital Griot

कन्नौद पुलिस ने गौवंश चोरी कर परिवहन करते गैंग को पकड़ा

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान ओमप्रकाश परमार,

देवास। जिले के थाना कन्नौद पुलिस को गौवंश का अवैध परिवहन करते गैंग पकड़ने में बडी सफलता मिली है। साथ ही वाहन मालिक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी रात में गौवंश को चुराकर अवैध परिवहन करते थे।थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि नगर पंचायत चौराहा से एक बिना नबर का वाहन कंटेनर। जिसमें 9 गौवंश को ठूस-ठूस कर भरकर ले जा रहे थे। आरोपी इरशाद पिता इस्माईल निवासी मोहल्ला पटेलवाडी मस्जिद के पास सारंगपुर जिला राजगढ एवं शब्बीर पिता हनीफ खां निवासी वार्ड क्रं. 6 पिंजार बाखल सारंगपुर जिला राजगढ को गिरफतार कर प्रकरण धारा 4, 6, 9, म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004, 11(1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध किया जाकर कटेनर बिना नबर का जप्त किया गया था, प्रकरण की गभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचएन बाथम तथा एसडीओपी आदित्य तिवारी को प्रकरण अपने मार्गदर्शन में बारिकी से विवेचना करवाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में गिरफतार आरोपीगण इरशाद व शब्बीर को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस टीम द्वारा पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की गई। पूछताछ से जानकारी मिली कि सारंगपुर जिला राजगढ का रहने वाला गब्बर नामक व्यक्ति आष्टा एवं आसपास के क्षेत्रो से सडक पर घूमने वाले गौवंश को रात्रि के समय चुराकर एकत्रित करवाकर सारंगपुर के कटेनर मालिक अनिस पिता नासिर निवासी सारगपुर जिला राजगढ़ के वाहन में भरवाकर महाराष्ट्र भिजवाते है। उपरोक्त जानकारी के आधार पर आरोपीगण की तलाश की गई आरोपी गब्बर पिता सफीक व अनिस पिता नासिर गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर गौवंश परिवहन करने वाली गैंग एवं अन्य आरोपियो के सबंध में पूछताछ की जा रही है, उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी, उनि राहुल रावत, बालकृष्ण छापे, योगेन्द्र का योगदान रहा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post