Digital Griot

नवानगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।ताश के पत्तो के साथ हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 23 आरोपियों से 16 मोटरसाइकिल सहित नगदी ₹146700 रुपए व कुल 16 मोटरसाइकिलो की कीमती करीबन 13,53,300 रुपए एवं कुल 15 लाख रुपए का मशरुका जप्त किया गया

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान बृजेश तिवारी

सिंगरौली-पुलिस अधीक्षक सिंगरौली- मनीष खत्री एवं ASP सिंगरौली- शिवकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन एवं CSP विंध्यनगर- पी०एस०परस्ते के मार्गदर्शन पर नवानगर थाना प्रभारी डॉ० ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी।

आपको बता दे कि- दिनांक 2 मार्च 2025 को *मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि-* ग्राम माजन खुर्द में खुले स्थान में करीबन 20 से 25 की संख्या में लोग ताश पत्ते से रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं, *सूचना की तस्दीक हेतु नवानगर थाना प्रभारी डॉ० ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा स्वयं पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए, थाना नवानगर, पुलिस लाईन तथा थाना बैढ़न थाना विंध्यनगर से बल लेकर साक्षियों सहित मौके से जाकर तस्दीक किया गया,* जो माजन खुर्द में खुले खेत के बीचो-बीच करीबन 25 से 30 लोग इकट्ठा दिखे, *जो पुलिस की 04 टीम बनाया जाकर चारों तरफ से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई,* जो जुआं खेल रहे लोग भागने का प्रयास किए, *जिन्हें पुलिस के द्वारा पकड़ कर ताश के पत्ते से रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर,* जुआं खेलने वाले कुल 23 आरोपियों को पड़कर आरोपियों के कब्जे एवं फड़ से नगदी रकम 1,46, 700 ताश के 52 पत्ते, सिगरेट, गुटखा, सहित 16 नग मोटरसाइकिल, मोटर साइकिलों की कीमत करीबन 13 लाख 53300 कुल कीमती करीबन 15 लाख का जप्त कर, थाना नवानगर में अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

ज्ञात हो कि- मौके का फायदा उठाकर 01 आरोपी भागने में सफल रहा पकड़ी गई, *16 मोटरसाइकिलों में से 07 मोटरसाइकिलों के मालिकों का पता नहीं चल सका है,* जिनके मालिकों के मिलने पर जुआ खिलाने/ खेलने वाले अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी नवानगर निरीक्षक डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी ,रामसुख यादव ,रविंद्र सिंह, राजा ठाकुर ,पुलिस लाइन सिंगरौली से सूबेदार आशीष तिवारी व अन्य पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post