दैनिक केसरिया हिंदुस्तान-पुरषोत्तम साहू
दमोह/हटा-* “बेबस सुनार -2” ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से चिन्हित ग्रामों में मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसमें व्ही.डब्ल्यू.एस.सी. समिति, अंशदान एवं जलकर की जानकारी भोपाल से आई हुई टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को दी। कार्यक्रम पटेरा ब्लॉक के सुजानपुरा गांव से प्रारंभ करते हुए बनगॉव, बमुरिया, पड़री दुबे, रोड़ा एवं चैनपुरा में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जल निगम से ओम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रदीप नामदेव, लुहारी ग्राम में ग्राम सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य एवं ग्राम वासियों की मौजूदगी रहीं। सभी ग्राम वासियों को जल जीवन मिशन की जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों से फीडबैक भी लिए गए, ग्रामवासियों ने योजना का स्वागत करते हुये प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया।