दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान राजेंद्र सिंह यादव
रायसेन-आरबीएसके की मोबाइल स्वास्थ्य टीम द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम दिलहारी ब्लॉक सिलवानी में जांच के दौरान एक बालक फैजान पुत्र मजीद मंसूरी उम्र 6 वर्ष को हर्निया की बीमारी पाई गई। सिविल अस्पताल सिलवानी में प्राथमिक जांच जैसे खून आदि जांच कराने के बाद फैजान को तत्काल जिला अस्पताल रायसेन रेफर किया गया। इसके बाद जिला अस्पताल रायसेन की आरबीएसके टीम की मदद से जांच के बाद फैजान को तत्काल हर्निया के ऑपरेशन के लिए लाहोटी अस्पताल भोपाल भेजा गया। जिला अस्पताल रायसेन के चिकित्सक डॉ. मनोज नामदेव, डॉ. आरजू यादव एवं फार्मासिस्ट योगेन्द्र सिंह राजपूत तथा आरबीएसके टीम सिलवानी के संयुक्त प्रयास से फैजान का हर्निया का ऑपरेशन सफल रहा। ऑपरेशन के बाद बालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है तथा बालक के परिजनों ने टीम का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।