दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो दीपक बंशपाल
बालाघाट-पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय, श्री नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) व्दारा थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर शख्त कार्यवाही हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री के.एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लांजी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हट्टा की टीम व्दारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये अवैध शराब की तश्करी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे दिनांक 05.03.2025 को ग्राम पाथरी से ग्राम हट्टा की तरफ शराब तश्करी की विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर थाना हट्टा पुलिस व्दारा विधिवत घेराबंदी कर 02 आरोपी को गिरफ्तार करके कब्जे से 72 लीटर प्लेन देशी शराब/बीयर एवं परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी कुल कीमती 91 हजार रूपये जप्त कर थाना हट्टा में *अपराध क्रमांक 34/2025 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट* का प्रकरण पंजीबंद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
*नाम/पता आरोपी –*
1. शानू राऊत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना कोतवाली
2. शुभम भारव्दाज उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना कोतवाली
*उल्लेखनीय भूमिका-* सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हट्टा, सउनि. विजय पटले, आर. अतुल उपाध्याय, आर. भानूप्रताप की उल्लेखनीय भूमिका रही ।