भूपेंद्र सिंह दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशानुशार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिमाली पाठक के नेतृत्व मे थाना सगरा पुलिस द्वारा नाबालिक बालक को बरसैता गुढ़ से दस्तयाब कर सकुशल परिजनो के किया सुपुर्द ।घटना के संबंध में सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादिया के द्वारा अपने 13 वर्षीय नाबालिक बालक के अपहरण की रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना मे दर्ज करायी गयी थी जिस पर थाना सगरा मे अपराध क्रमांक-25/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम किया गया । अपराध कायमी उपरांत लगातार प्रयासरत रहकर सूचना मिलने पर टीम तैयार किया जाकर तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम को बसरैता थाना गुढ भेजा जाकर अपहृत नाबालिक बालक को कायमी कायमी उपरान्त दिनांक 04/03/2024 को बरसैता थाना गुढ़ जिला रीवा से दस्तयाब कर सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सगरा उप निरी. अंकिता मिश्रा, कार्य. सउनि द्वारिका बागरी, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षक रामनिवास साकेत की सराहनीय भूमिका रही।