Digital Griot

बकतरा किरार समाज के युवक के निर्मम हत्या आक्रोशित भीड़ ने किया चक्का जाम दलित परिवारों का आतंक पुलिस अमले को सूचना के बाद समय पर नहीं पहुंची जाती तो बच जाती जान युवक की

हरिओम चौहान दैनिक केसरिया हिंदुस्तान 

बकतरा-ग्राम बकतरा में अज्ञात आरोपीयो के द्वारा चाकुओं से गोंदकर निस्संहार हत्या दे दिया गया घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम सहित आगजनी की घटनाएं की
सूत्रों से जानकारी प्राप्त बतकरा में एक लडकी से दुराचार की असफल कोशिश करने के बाद उसकी सहज के माता-पिता से मारपीट वाले मामले में इस हत्या की घटना को जोड़कर देखा जा रहा है बता दे की छेड़छाड़ वाले मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं की थी जिस संबंध में लोगों का कहना है कि इस मामले से हरिजन और वंशकार समाज के अपराधी मानसिकता वाले युवक के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया घटना गुरुवार शुक्रवार के दरमियान राजपूत 1:00 बजे की बताई जा रही है आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हो और उन्होंने उक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया आरोपियों बुलंद भोंसले का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि आरोपियों ने युवक की निर्मम हत्या कर उसके सब को बाकायदा उसके घर के सामने पटक ले गए और घटना के बाद परिजनों ने वक्र पुलिस चौकी जाकर एक बजे रात को पुलिस को सूचना दी और सुबह घटनास्थल पर उपस्थित भीड़ आकर्षित हो गई और स्टेट हाईवे होशंगाबाद बरेली मार्ग पर चक्का जाम कर दिया वहीं कुछ छोटी-मोटी आगे चली घटना भी हुई पुलिस अमला अगर समय पर पहुंच जाता तो बब्लेश चौहान की जान बच जाती या फिलहाल ग्राम बतकरा में भारी तादाद पुलिस फोर्सो शास्त्र की टीम मौजूद है और लोगों में शांति वाला अपील की जा रही है वहीं घटना के आरोपियों की धर पकड़ के लिए तमाम तरह के प्रयास पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैंपंकज वाडेकर से चर्चा में बताया कि उक्त आरोपी 302 धारा लगाई गई है और तीन व्यक्ति के नाम सामने आए हैं अभी रिपोर्ट का कार्य चल रहा है

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post