बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ – जन औषधि सप्ताह अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर मेला का आयोजन जिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रोडमल नागर, विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी, विधायक राजगढ़ अमर सिंह यादव, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी तथा रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति के सदस्य सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल में संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं जन औषधि केन्द्र की सुविधाओं को बेहतर करने एवं जन औषधि केन्द्र से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश केन्द्र संचालक को दिये। कार्यक्रम समापन पर सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।