राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – आज दमोह में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता बावड़ी में कुछ लोगों ने गौ हत्या के अपराध को अंजाम दिया है । जव सामाजिक संगठन के लोगों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया विरोध के दौरान सामाजिक संगठन के लोगों पर फायरिंग की गई।जिसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है दमोह में शुक्रवार 7 मार्च 2025 सुबह कोतवाली थाना के अंतर्गत आने वाले सीता बावड़ी में एक गौ हत्या कर दी गई । जव तक कोतवाली थाना कि पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ आरोपियों को पकड़ा है पुलिस ने धारा 307 गोवंश अधिनियम और धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अपराधियों द्वारा गो हत्या के चलते जिले भर में आक्रोश का माहौल है, व्यापारियों ने मार्केट बंद रखा।